Box Office Report: अवतार 2 की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दृश्यम 2 और वेड हाल
नए साल के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। इस हफ्ते बॉलीवुड की कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं, तो फिलहाल पुरानी ही फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई हैं। जेम्स कैमरून की अवतार 2 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है, तो मराठी फिल्म वेड को भी दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। वहीं, दृश्यम 2 अभी भी थिएटर में लगी हुई और सर्कस की हालत पस्त है। तो चलिए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में किस फिल्म का कैसा हाल रहा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 07:47 IST
Box Office Report: अवतार 2 की बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बरकरार, मंडे टेस्ट में ऐसा रहा दृश्यम 2 और वेड हाल #Bollywood #National #MondayBoxOfficeReport #Avatar2 #AvatarTheWayOfWater #Drishyam2 #SubahSamachar