Bijnor News: प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे का खेल आया सामने
बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन में कथित पैसे का खेल प्रकाश में आया है। आरोप है कि लाभार्थियों से बिचौलियों के जरिए आवास आवंटन के लिए मोटी रकम वसूली जा रही है। किरतपुर ब्लाक के गांव में ऐसे पांच मामले सामने आए हैं। जिला विकास अधिकारी/ बीडीओ एस कृष्णा ने एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है । गरीब जरूरतमंद ग्रामीणों को सिर ढकने के लिए आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित हैं। शासन के तय मानक पूरा करने वाले पात्र लाभार्थियों की सूची गांव वार आनलाइन निर्धारित होती है। लाभार्थियों को वरीयता के अनुसार योजना में आवास आवंटित होते हैं। शासन से जिले को योजना में आवास का लक्ष्य तय होता है।जिला विकास अधिकारी एवं किरतपुर ब्लॉक के बीडीओ का कामकाज देख रहे एस कृष्णा के अनुसार ब्लाक के ग्राम कसौर की लाभार्थी विमला पत्नी सतेंद्र कुमार ने लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि है कि एक व्यक्ति ने उससे आवास दिलाने के नाम पर 10,000 रुपये साजिश के तहत ले लिए हैं। आरोप है कि उससे 20,000 रुपये और देने की मांग की जा रही है। डीडीओ के मुताबिक विमला को पैसे नहीं देने पर उसका आवास आवंटन निरस्त करने की धमकी दी जा रही है। एस कृष्णा के अनुसार गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास आवंटन कराने के नाम पर कथित मोटी रकम वसूलने के पांच मामलों और बताएं गए हैं। सभी मामलों की जांच की जा रही है।एफआईआर दर्जडीडीओ एस कृष्णा के मुताबिक ग्राम कसौर की विमला पत्नी सतेंद्र कुमार की शिकायत पर थाना कोतवाली किरतपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। यदि अन्य मामलों की लिखित शिकायत मिलती है तो जांच बाद उनकी भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:33 IST
Bijnor News: प्रधानमंत्री आवास योजना में पैसे का खेल आया सामने #MoneyGameCameToTheForeInPradhanMantriAwasYojana #SubahSamachar