Kaithal News: लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पैसे आने शुरु, पात्र महिलाएं अभी भी नहीं कर रहीं आवेदन
कैथल। लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर जिन पात्र महिलाओं ने अप्लाई किया है उनके खातों में पैसे आने शुरू हो गए हैं। जिले में 84 हजार के करीब इस योजना के लिए पात्र महिलाएं हैं। अभी तक योजना के तहत जिला की करीब 10,800 महिलाओं के ही आवदेन स्वीकृत हुए हैं। पात्र महिलाओं की संख्या के हिसाब से इस योजना के लिए महिलाएं आवेदन नहीं कर रही हैं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन न करने का सबसे बड़ा डर महिलाओं को यह है कि इससे उनका राशन कार्ड कट सकता है। गांवों में अक्सर लोग यह मानते हैं कि अगर वे इस योजना का लाभ लेंगे तो उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर सरकारी मशीनरी संदेह कर सकती है।------गांव सौंगल की सुमित्रा देवी ने बताया कि हमारे पास पहले ही बहुत सी मुश्किलें हैं, राशन कार्ड के तहत खाना ठीक से आता है। अब लाडो लक्ष्मी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने से डर लगता है। अगर मेरा राशन कार्ड कट गया तो बच्चों के लिए खाना कहाँ से लाऊँगी।-----खेड़ी रायवाली की महिला सरीता ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने से उनका राशन कार्ड या अन्य सरकारी सुविधाओं पर कोई असर पड़ सकता है। जिसके कारण वे योजना का लाभ उठाने में हिचकिचा रही हैं।-----कैथल सुभाष नगर निवासी कविता देवी ने बताया कि इस योजना का एप पर आवेदन करने में दिक्कतें आ रहीं हैं। कईं बार आवेदन करने पर भी उनकी प्रोफाइल सबमिट नहीं हो पा रही है और सीएससी सेंटर वाले अप्लाई करने की महंगी फीस ले रहे हैं।-----उपायुक्त प्रीति ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना शुरू की है। जिला में करीब 84 हजार महिलाएं इस योजना की संभावित पात्र हैं। महिलाएं योजना के लिए एप के माध्यम से आवेदन कर रही हैं। अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिले। जिन महिलाओं ने अभी तक आवेदन नही किया है, उन सभी संभावित पात्र महिलाओं से संपर्क किया जाए और मोबाइल एप के माध्यम से उनके आवेदन करवाएं। इसके लिए गांवों में कैंप भी लगाए जाएं। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत खाते में आए पैसे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 02:46 IST
Kaithal News: लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पैसे आने शुरु, पात्र महिलाएं अभी भी नहीं कर रहीं आवेदन #MoneyHasStartedFlowingUnderTheLadoLaxmiScheme #ButEligibleWomenAreStillNotApplying. #SubahSamachar
