Sonebhadra News: आनलाईन फ्राड कर खाते से निकाले पैसे
रेणुसागर। जिले में साइबर अपराध कम नहीं हो रहा है। अपराधियों ने अनपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते और उसकी मां के खाते से करीब साढ़े 17 हजार रुपये उड़ा दिए। अनपरा थाना क्षेत्र के लालटावर निवासी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ने उनके पिता के मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसकी भांजी का रिश्तेदार बोल रहा हूं। उसने भांजी के बारे में सही जानकारी देते हुए कहा कि मैं कहीं फंसा हूं, उसे 15000 रुपये की जरूरत है। उसने वहां से एक रुपये फोन पे पर भेजा। इसके बाद बिना ओटीपी बताए अचानक खाते से 15000 रुपये कट गए। इसके बाद मां के खाते से 2500 रुपये कट गये। इसके बाद फोन कट गया और फोन करने पर फोन नही उठ रहा है। शक होने पर भांजी से बात की तो उसने नंबर और पैसों की जानकारी होने से इंकार कर दिया। पीड़ित साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 22:44 IST
Sonebhadra News: आनलाईन फ्राड कर खाते से निकाले पैसे #SonbhadraNews #MoneyWithdrawnFromAccountByOnlineFraud #SubahSamachar