Jabalpur News: आईएमपीएस के जरिए ऑनलाइन ठगी, व्यापारी के खाते से 20 हजार रुपये उड़ाए
आईएसपीएस एंड इमीडिएट पेमेंट सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए बैंक खाते से रुपये उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले बैंक खाता धारक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज से प्राप्त जानकारी के अनुसार मो. शकील जिलानी उम्र 33 वर्ष निवासी चांदनी चौक ने लिखित शिकायत में बताया था कि वह फल का व्यापार करता है। उसका एचडीएफसी बैंक दमोह नाका शाखा में खाता है। उसके उक्त बैंक खाते से 10-10 हजार की राशि दो बार में कुल 20,000/- रुपये की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा निकाले गए। बैंक से संपर्क करने पर बताया गया कि एक व्यक्ति के द्वारा अल्ट्रा टेकमेंट-को-एन/ जीमेल.कॉम आर्डडी बनाकर उसके खाते से रुपये निकाले हैं। रुपये निकाले वाले व्यक्ति का नाम मोहम्मद साजिद 1039, उस्ताद विल्डिंग, लक्ष्मी रोड पुणे सिटी महाराष्ट्र का निवासी है। युवक ने उसके खाते से 20 हजार रुपये निकालने के बाद किसी अब्दुल हमीद शेख नाम के व्यक्ति के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में ट्रांसफर किये हैं। पुलिस ने शिकायत को विवेचना में लेकर जांच की तोपाया कि आईएमपीएस के माध्यम से युवक के साथ ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता धारक नईम अब्दुल के खिलाफ 318 (4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसके संबंध में पतासाजी कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 17, 2025, 22:13 IST
Jabalpur News: आईएमपीएस के जरिए ऑनलाइन ठगी, व्यापारी के खाते से 20 हजार रुपये उड़ाए #CityStates #Jabalpur #MadhyaPradesh #JabalpurOnlineFraud #HanumantalPoliceStation #OnlineCheating #SubahSamachar