Noida News: बंदरों ने बच्चे पर हमला कर किया घायल
ग्रेटर नोएडा। शहर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। आए दिन बंदर किसी न किसी पर हमला कर रहे हैं। कई बार वन विभाग से लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से गुहार लगाई गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। निवासियों ने बताया कि सूरजपुर क्षेत्र में पागल बंदर ने शनिवार को उमा पब्लिक स्कूल के एक छोटे बच्चे पर हमला कर दिया। यह घटना स्कूल की छुट्टी के बाद हुई जब वह बच्चा घर लौट रहा था। तभी अचानक बंदर ने उसका पीछा कर उसके पैर में काट लिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी प्रयास के बाद बंदर को भगा पाए। हमले के बाद घायल बच्चे को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार किया। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:23 IST
Noida News: बंदरों ने बच्चे पर हमला कर किया घायल #MonkeysAttackAndInjureChild #SubahSamachar