Rajasthan: हंगामे से गूंजा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कांग्रेस-BJP में तीखी नोकझोंक; किसने क्या कहा?

राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को आरंभ हुआ, लेकिन इसकी शुरुआत भारी हंगामे और आरोप-प्रत्यारोप के बीच हुई। कांग्रेस विधायकों ने सदन में वोट चोर गद्दी छोड़ो के नारे लगाए और तख्तियां लहराईं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को इंगित करते हुए यह भी कहा कि आपकी भाषा का स्तर ठीक नहीं है और यह उचित नहीं माना जाएगा। नारेबाजी से गरम हुआ माहौल कांग्रेस की ओर से नारेबाजी के जवाब में भाजपा विधायकों ने भी आक्रामक तेवर दिखाते हुए गालीबाज राहुल गांधी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इससे सदन का माहौल और अधिक गरमा गया। दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने बार-बार सभी से संयम बरतने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाना है और इसे किसी बाजार या चौराहे का मंच नहीं बनने दिया जाएगा। श्रद्धांजलि और कार्यवाही स्थगित हंगामे के बीच भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब विधानसभा मंगलवार को अवकाश पर रहेगी और अगली कार्यवाही बुधवार को होगी। यह भी पढ़ें-Rajasthan Monsoon Session:कांग्रेस विधायकों ने वोट चोर, गद्दी छोड़ के नारे लगाए, अध्यक्ष ने दी चेतावनी खेजड़ी संरक्षण का मुद्दा उठा सदन के शोरगुल के बीच एक और महत्वपूर्ण विषय भी सामने आया। निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी सदन में खेजड़ी संरक्षण को लेकर पोस्टर लेकर पहुंचे। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द खेजड़ी संरक्षण कानून लागू करने की मांग की। भाटी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाए तो वे इस मुद्दे पर व्यापक आंदोलन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने लगाए गंभीर आरोप नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने हाल के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोट चोरी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि जयपुर ग्रामीण सीट पर भी गड़बड़ी करके जीत हासिल की गई। इस बयान के बाद सदन में कांग्रेस और भाजपा विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक और बढ़ गई। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:NEET में कम नंबर आए तो डांट के डर से छोड़ दिया घर, अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लंगर सेवा करते मिली 20 साल की छात्रा। पढ़ें पूरी कहानी पहले ही दिन गरमाया सत्र मानसून सत्र का पहला ही दिन कांग्रेस और भाजपा के बीच तेज टकराव और नारेबाजी से भर गया। तीखे आरोप-प्रत्यारोप और मुद्दों की गूंज ने यह साफ कर दिया कि आने वाले दिनों में भी सदन का माहौल गरम रहने वाला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: हंगामे से गूंजा राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र, कांग्रेस-BJP में तीखी नोकझोंक; किसने क्या कहा? #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanPolitics #AssemblySession #CongressVsBjp #PoliticalProtest #MonsoonSession2025 #SubahSamachar