Monsoon Travel Guide: बारिश में घूमने का मन है? इन हिल स्टेशनों पर जाना बन सकता है रिस्की
Monsoon Travel Guide: मानसून का मौसम हर किसी को भाता है। ठंडी हवाएं, हरियाली और रिमझिम बारिश का साथ हिल स्टेशनों की सैर को और भी रोमांटिक बना देता है। लेकिन यह मौसम जितना रोमांचक होता है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है। मानसून में यात्रा करना वाकई खूबसूरत अनुभव हो सकता है लेकिन प्लानिंग और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। मौसम अपडेट्स चेक करें, ट्रैफिक और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों का ध्यान रखें और जहां खतरा अधिक हो, वहां जाने से परहेज़ करें। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण लैंडस्लाइड, सड़कें बंद होना और अचानक मौसम का बदलना आपकी यात्रा को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप मानसून के दौरान उन जगहों के बारे में जानें जहां जाना रिस्की हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 09:34 IST
Monsoon Travel Guide: बारिश में घूमने का मन है? इन हिल स्टेशनों पर जाना बन सकता है रिस्की #Travel #National #MonsoonTravels #MonsoonSafetyTips #HillStations #SubahSamachar