Moradabad: फूलडोल मेले में पकाैड़ी खाने से 100 से अधिक बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पहुंचे अस्पताल

कुंदरकी के ग्राम शेखूपुर खास में शनिवार को आयाेजित वार्षिक फूलडोल मेले में चाट-पकाैड़ी, चाऊमीन, जलेबी, समाेसा और टिक्की खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए। कुछ लोगों को उल्टी-दस्त तो कुछ को पेट दर्द की शिकायत हुई। सभी लोग डाॅक्टरों से अपना इलाज करा रहे हैं। फूलडोल मेला देखने के लिए शेखूपुर खास के अलावा ग्राम सराय पंजू, चितेरी, रायबनगला, कादलपुर मस्ती आदि गांवों के लोग पहुंचे थे। मेले में महिलाओं ने बच्चों के साथ जमकर खरीदारी की। साथ ही चाट-पकौड़ी, टिक्की, समोसा, जलेबी आदि खाद्य सामग्री खाई थी। देर रात शेखूुपर खास और सराय पंजू में ऐसे ग्रामीणों के पेट में ऐंठन और दर्द की शिकायत शुरू हो गई जिन्होंने मेले में पकौड़ी, टिक्की, समोसा, जलेबी आदि खाईं थीं।इसके बाद पीड़ितों ने डॉक्टरों से संपर्क कर इलाज शुरू कराया। सीएचसी कुंदरकी केवरिष्ठ चिकित्साधिकारीडॉ नवल किशोर ने बताया कि शेखूपुर खास और सराय पंजू गांवों में फूड प्वॉइजनिंग से ग्रामीणों के बीमार होने की जानकारी नहीं मिली है। अभी तक सीएचसी पर कोई मरीज नहीं आया है। इस बारे में गांव में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली जा रही है। दोनों गांवों में स्वास्थ्य टीमों को भेजा जाएगा। सभी बीमार लोगों का समुचित इलाज किया जाएगा। इतने लोगों के बीमार होने का कारण भी जांच में स्पष्ट हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: फूलडोल मेले में पकाैड़ी खाने से 100 से अधिक बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद पहुंचे अस्पताल #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #FoodPoisoning #100Sick #KundarkiSick #VomitingAndDiarrhea #MoradabadHealthDepartment #MoradabadNews #MoradabadFoodPoisoning #MoradabadUpdateNews #SubahSamachar