मुरादाबाद: शोरूम के नक्शे पर हॉस्पिटल चला रहे थे, एमडीए ने कर दी यह कार्रवाई, निगम ने तालाब से हटवाया कब्जा

शोरूम के नक्शे पर हॉस्पिटल चला रहे संचालक ने एमडीए में कंपाउंडिंग के लिए फाइल दाखिल किया था लेकिन एमडीए के अधिकारी ने कंपाउंडिंग करने से इनकार कर दिया। उसका आवेदन भी निरस्त कर दिया गया है। प्राधिकरण इस मामले में शीघ्र ही अन्य कार्रवाई करेगा। कटघर के करुला निवासी कादिर पाशा ने दिल्ली रोड पर संचालित हॉस्पिटल के मामले में एमडीए उपाध्यक्ष से शिकायत की थी। इस मामले में अधिशासी अभियंता पूरन कुमार ने जांच की। जांच में आया कि शो रूम के नक्शे के नाम पर हॉस्पिटल संचालित है। संचालक ने नियमों का उल्लंघन किया है। इस मामले में जेई ने अपनी रिपोर्ट एमडीए को दी। रिपोर्ट के आधार पर कंपाउंडिंग का आवेदन निरस्त कर दिया गया। एमडीए के अभियंताओं का कहना है कि शीघ्र ही इस मामले में सील की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने भी मानकों का पालन नहीं करने पर हाॅस्पिटल संचालक को नोटिस भेजा है। शिकायत कर्ता ने इस मामले में हॉस्पिटल संचालक पर अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादाबाद: शोरूम के नक्शे पर हॉस्पिटल चला रहे थे, एमडीए ने कर दी यह कार्रवाई, निगम ने तालाब से हटवाया कब्जा #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Mda #MdaAction #MoradabadEncroachment #MunicipalCorporationMoradabad #CorporationPondEncroachment #EncroachmentRemovedMoradabad #MoradabadNewsUpdate #SubahSamachar