मां का छलका का दर्द: पुलिस वाले मुझसे झूठ बोलते रहे...कहा था-ढूंढ रहे हैं, अब हमें मिलीं अमन की सिर्फ अस्थियां

मुरादाबाद में पहले बेटे की मौत फिर अंतिम समय में उसका चेहरा तक नहीं देख पाने का दर्द मां नन्ही की आंखों में आंसुओं के रूप में उतर आया है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उसने कहा कि वह बेटे के लापता होने की सूचना देने थाने पहुंची थी, वहां से उसे पुलिस चौकी भेज दिया गया था। चौकी गई तो दोबारा थाने में जाने की सलाह दी। पुलिस कर्मियों ने भी उसे आश्वासन दिया था कि अमन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। अब पता चला कि पुलिस वाले से झूठ बोल रहे थे। मझोला के फकीरपुरा निवासी नन्ही ने बताया कि दो जनवरी को उसका बेटा लापता हुआ था। शाम तक वह घर नहीं लौटा। अगले दिन तीन जनवरी से उसकी तलाश शुरू की गई थी। चार जनवरी को मझोला थाने पहुंची थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 10:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मां का छलका का दर्द: पुलिस वाले मुझसे झूठ बोलते रहे...कहा था-ढूंढ रहे हैं, अब हमें मिलीं अमन की सिर्फ अस्थियां #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMurder #MurderInMoradabad #SubahSamachar