Moradabad: बरेली के युवक की करूला नदी में डूबने से मौत,दोस्तों के साथ गया था नहाने, दो घंटे बाद मिला शव
छजलैट में गांव ईस्माइलपुर मार्ग पर रपटा पुल के पास करूला नदी में नहाते समय बरेली के शीशगढ़ निवासी तालिब ( 23) पुत्र अकील अहमद की पानी में डूब गया। गोताखोरों ने एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। बरेली जिले के शीशगढ़ निवासी तालिब बुधवार को छजलैट निवासी अपने फूफा अबरार के घर आया था। रविवार की सुबह करीब दस बजे वह गांव के कुछ युवकों के साथ करूला नदी में स्नान करने के लिए गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया। साथी युवकों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों के साथ छजलैट और ईस्माइलपुर के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही पुलिस भी नहीं पर पहुंची। युवक की तलाश करने के लिए स्थानीय गोताखोर नदी में उतर गए। गोताखोरों ने एक घंटे के प्रयास के बाद युवक को ढूंढ़ निकाला। परिजनों की मदद से पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई। डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर तालिब के भाई व अन्य परिजन भी छजलैट आ गए। लेखपाल मोहित शर्मा ने हादसे की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। परिजनों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम को परिजन युवक के शव को लेकर शीशगढ़ बरेली चले गए। युवक के शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:40 IST
Moradabad: बरेली के युवक की करूला नदी में डूबने से मौत,दोस्तों के साथ गया था नहाने, दो घंटे बाद मिला शव #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Bareilly #Death #DrownedInRiver #KarulaRiver #RiverKarula #MoradabadRain #BareillyResidentDeath #UpRain #FloodMoradabad #SubahSamachar