Moradabad: बुर्का की जिद छोड़ी, अब चेंजिंग रूम का स्थान बदलने की मांग, कॉलेज प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय
मुरादाबाद में समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने हिंदू कॉलेज में छात्राओं के क्लासरूम तक बुर्का पहनने की जिद छोड़ दी। अब उनका कहना है कि कॉलेज प्रशासन को चेंजिंग रूम मुख्य द्वार के पास रखने के बजाय कॉलेज में अंदर करना चाहिए। इसके अलावा बृहस्पतिवार को चेंजिंग रूम में पानी भरने को लेकर भी आपत्ति व्यक्त की। ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करवाने के लिए बृहस्पतिवार को नियंता मंडल के साथ स्वयं प्राचार्य गेट के पास आकर बैठे और उन्होंने विद्यार्थियों से यूनिफॉर्म में आने का आह्वान किया। एक जनवरी से कॉलेज में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। बुधवार को समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारियों ने सड़क पर छात्राओं का बुर्का उतरवाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था। बृहस्पतिवार को जिलाध्यक्ष मोहम्मद असलम चौधरी का कहना है कि हम भी ड्रेस कोड होने के पक्ष में हैं। कॉलेज प्रशासन मुद्दा से भटकाने की कोशिश कर रहा है। हमारा विरोध गेट पर छात्राओं का बुर्का उतरवाने का है। कॉलेज के गेट पर चेंजिंग रूम बना दिया है। वह कॉलेज के अंदर होना चाहिए। बृहस्पतिवार को भी चेंजिंग रूम में पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति में छात्राएं कैसे कपड़ें बदलेंगी। व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कॉलेज प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा है। कॉलेज प्रशासन किसी विद्यार्थी के साथ दुर्व्यवहार न करे तो हम कॉलेज प्रशासन के फैसले के साथ हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 22:58 IST
Moradabad: बुर्का की जिद छोड़ी, अब चेंजिंग रूम का स्थान बदलने की मांग, कॉलेज प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #MoradabadNewsToday #MoradabadHinduCollage #SubahSamachar