मुरादाबाद : रालोद जिलाध्यक्ष पर हमले में आठ के खिलाफ केस दर्ज

राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी पर हुए हमले के मामले में पाकबड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को पाकबड़ा के डींगरपुर रोड स्थित रॉयल बैंक्वेट हॉल में राष्ट्रीय लोकदल की किसान संदेश अभियान के अंतर्गत जनसभा का आयोजन किया गया था। पार्टी के मंडल प्रभारी तेजपाल सिंह जनसभा को संबोधित करने आए थे। जनसभा समाप्त होने के बाद जिलाध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया गया है। कांठ के अलीपुरा कुई निवासी अजित सिंह ने केस दर्ज करा दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर साढ़े बारह बजे राष्ट्रीय लोकदल का एक कार्यक्रम रायल बैंक्वेट हॉल हुआ था। जिसमें मेरे साथ केशव चौहान निवासी ग्राम अलीपुरा कुई और अनुज कुमार निवासी ज्ञानपुर मौजूद थे। इसी दौरान कांठ थानाक्षेत्र के सुंदरपुर चाऊपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ नीटू पहलवान अपने साथी तरुण कुमार निवासी मझरा जिला मुरादाबाद और पांच-छह साथियों के साथ कार्यक्रम खत्म होते ही आ गए। उन्होंने केशव चौहान व अनुज कुमार पर हमला कर दिया। उनके साथ गाली गलौज की। आरोप है कि नीटू पहलवान ने अपनी गाड़ी से रिवाल्वर निकालकर मेरे कनपटी पर लगाकर जान से मारने धमकी दी और तरुण ने भी तमंचा निकालकर तुझे और मेरे साथियों को जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया की रालोद जिलाध्यक्ष की तहरीर पर दो नामजद समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मुरादाबाद : रालोद जिलाध्यक्ष पर हमले में आठ के खिलाफ केस दर्ज #CityStates #Moradabad #RashtriyaLokDal #CrimeNews #MoradabadNews #UpNews #SubahSamachar