UP: 'कातिल पकड़े न गए तो आग लगाकर दे दूंगी जान...', वर्चस्व की लड़ाई में हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून डाला

मुरादाबाद के कटघर थानाक्षेत्र के दुर्गेश नगर मोहल्ले में रविवार सरेशाम बदमाशों ने स्कूटी सवार हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान (40) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। कमल कटघर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। पुलिस के मुताबिक कमल को गोलियां हिस्ट्रीशीटर शनि दिवाकर और उसके गुट के लोगों ने मारी हैं। परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने चार दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की वजह दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। कटघर थानाक्षेत्र के मोहल्ला भदौड़ा निवासी कमल चौहान रविवार की शाम अपने चचेरे भाई विशाल चौहान के साथ बाजार घूमने गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'कातिल पकड़े न गए तो आग लगाकर दे दूंगी जान...', वर्चस्व की लड़ाई में हिस्ट्रीशीटर को गोलियों से भून डाला #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #KamalChauhanMurder #MoradabadMurder #SubahSamachar