Moradabad: आईएमए के स्वागत कार्यक्रम में गीत संगीत पर झूमे डॉक्टर, 23 मार्च को होगी आईएमए की वार्षिक सीएमई
मुरादाबाद में नए साल के स्वागत में आईएमए मुरादाबाद शाखा की ओर से दिल्ली रोड स्थित होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत संगीत पर डॉक्टर झूम उठे। सेक्रेटरी डॉ. सीमा मिड्ढा ने कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए की प्रार्थना से की। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल और आईएमए यूपी के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ. राहुल गोयल का स्वागत किया गया। डॉ. सीमा मिड्ढा ने कहा कि यह गौरव की बात है कि तीस साल बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश से चुना गया है। आईएमए की वार्षिक सीएमई का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। फरवरी में शिशु मंदिर कल्याणपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। डॉक्टरों ने नृत्य और गीत पेश किए। वहीं फरहा नाज और विक्की पारकर के बैंड ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सिद्ध कल्चर फाउंडेशन का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विमिता अग्रवाल ने किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग, डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल, डॉ. सुधीर मिड्ढा, डॉ. रवि गंगल, डॉ. अनुराग मेहरोत्रा, डॉ. अनुराग खन्ना, डॉ. आरके जैन, डॉ. मनोज सक्सेना, डॉ. वीएस लोचब, डॉ. वीएस दीक्षित, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अजय वीर सिंह आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 15:42 IST
Moradabad: आईएमए के स्वागत कार्यक्रम में गीत संगीत पर झूमे डॉक्टर, 23 मार्च को होगी आईएमए की वार्षिक सीएमई #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #MoradabadNewsToday #MoradabadIma #SubahSamachar