'दादी-बुआ को मारकर आया हूं': बाल पकड़े, घसीटा, हथौड़े से वार; गिड़गिड़ाईं सरोज, नहीं पसीजा बेरहम पोते का दिल

मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी में शुक्रवार सुबह करीब छह बजे ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने से नाराज साहिल शर्मा ने हथौड़े से सिर कूचकर अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना (60) की हत्या कर दी। आरोपी दादी और बुआ के साथ ही रहता था। हत्या के बाद दोपहर में आरोपी ने रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। साहिल कोई काम नहीं करता था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'दादी-बुआ को मारकर आया हूं': बाल पकड़े, घसीटा, हथौड़े से वार; गिड़गिड़ाईं सरोज, नहीं पसीजा बेरहम पोते का दिल #CityStates #Moradabad #MoradabadDoubleMurder #MoradabadCrime #UpCrime #MoradabadPolice #SubahSamachar