मैं मजबूरी में दे रहा जान: मम्मी-पापा आपसे बहुत प्यार करता हूं, लिखकर फंदे पर झूला गार्ड, लव अफेयर आया सामने
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के वेयर हाउस के सिक्योरिटी गार्ड रक्षित चौहान ने फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट भी लिखा है कि मम्मी-पापा मैं आप से बहुत प्यार करता हूं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के कुंडेसरा निवासी सोमपाल का इकलौता बेटा रक्षित चौहान (20) सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के वेयर हाउस पर सिक्योरिटी गार्ड था। बृहस्पतिवार रात वह ड्यूटी पर तैनात था। शुक्रवार सुबह दूसरा गार्ड ड्यूटी पर पहुंचा तो उसने देखा कि रक्षित का शव कमरे में रस्सी के सहारे फंदे में लटका हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। टीम को जांच पड़ताल के दौरान मौके से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने अपने माता-पिता से बहुत प्यार करने की बात लिखी है। इसके अलावा उसने आगे लिखा है कि वह मरना नहीं चाहता था लेकिन मजबूरी में जान दे रहा है। उसने एक लड़की से प्रेम संबंध होने की बात भी लिखी है। मैं अपनी आत्महत्या के लिए खुद जिम्मेदार हूं। इसके लिए मेरे परिवार या किसी अन्य को परेशान नहीं किया जाए। सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। रक्षित करीब पांच माह से यहां गार्ड की नौकरी कर रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 11:10 IST
मैं मजबूरी में दे रहा जान: मम्मी-पापा आपसे बहुत प्यार करता हूं, लिखकर फंदे पर झूला गार्ड, लव अफेयर आया सामने #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Death #MoradabadPolice #SmartCityProject #SecurityGuardMoradabad #GuardDeathMoradabad #MoradabadCrimeNews #UpCrimeNews #SubahSamachar