Moradabad: डिलीवरी ब्वॉय ने बना लिया वाहन चोर गिरोह, मुरादाबाद से बाइक चोरी कर उत्तराखंड में बेचीं, चार पकड़े

फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ वाहन चोर गिरोह बना लिया। इसके बाद उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय के वाहनों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। मुरादाबाद से बाइक और स्कूटी चोरी कर उन्हें उत्तराखंड में बेचना शुरू कर दीं। पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ कर उनकी निशानदेही पर पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद कर लीं। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के बनाखेड़ा थानाक्षेत्र के कामबारी निवासी बलवेंद्र सिंह, दूसरा आरोपी विक्रम सिंह उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर थानाक्षेत्र के नमूना पहाड़पुर निवासी और आरोपी बलजीत सिंह उधम सिंह नगर के बाजपुर थानाक्षेत्र के नकगदपुर निवासी बलजीत है जबकि चौथा आरोपी गुलफाम कांठ थानाक्षेत्र के घोसीपुरा निवासी है। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी फूड डिलीवरी कंपनी में काम कर चुके हैं। उन्हें पता पता था कि ऑर्डर आने पर डिलीवरी ब्वॉय तेजी से बाइक, स्कूटी से आते हैं। वो अपने वाहन बाहर खड़े करने के बाद रेस्टोरेंट के अंदर चल जाते हैं। कभी-कभी डिलीवरी ब्वॉय को इतनी जल्दी होती है कि वो चॉबी भी गाड़ी में ही छोड़कर चले जाते हैं। चारों आरोपियों ने नौकरी छोड़ दी और फूड डिलीवरी ब्वॉय के वाहनों को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मुरादाबाद से बाइक और स्कूटी चोरी की। जिन्हें आरोपियों ने उत्तराखंड के बाजपुर, काशीपुर, जसपुर और अन्य शहरों में बेचीं। आरोपियों ने मझोला और सिविल लाइंस क्षेत्र में रेस्टोरेंट, होटल के बाहर खड़े वाहन चोरी किए। रविवार रात आरोपी फिर से वाहन चोरी करने आए थे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पांच बाइक और दो स्कूटी बरामद की हैं। सोमवार शाम चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Moradabad: डिलीवरी ब्वॉय ने बना लिया वाहन चोर गिरोह, मुरादाबाद से बाइक चोरी कर उत्तराखंड में बेचीं, चार पकड़े #CityStates #DelhiNcr #MoradabadHindiNews #MoradabadNews #MoradabadPolice #SubahSamachar