UP: नशे के धंधे में कमल दे रहा था चुनौती...शनि दिवाकर को था सफेदपोशों का संरक्षण; मुरादाबाद हत्याकांड की कहानी

मुरादाबाद में नशे के धंधे को लेकर हिस्ट्रीशीटर कमल चौहान और गैंगस्टर शनि दिवाकर आमने सामने थे। करुला क्षेत्र में करीब 16 साल से नशे का धंधे चला रहे शनि दिवाकर को पांच साल से कमल चौहान से चुनौती मिलने लगी थी। लाखों की कमाई वाले इस धंधे को हाथ से जाता देख शनि दिवाकर ने कमल को रास्ते से हटाने की ठान ली। रविवार को कमल की हत्या कर उसे अंजाम भी दे दिया। पुलिस के मुताबिक डबल फाटक संजय नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर शनि दिवाकर की हिस्ट्रीशीट संख्या 48-ए है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 15:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: नशे के धंधे में कमल दे रहा था चुनौती...शनि दिवाकर को था सफेदपोशों का संरक्षण; मुरादाबाद हत्याकांड की कहानी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadMurder #KamalChauhanMurder #SubahSamachar