इश्क, साजिश और हत्या: अपने पूरे परिवार को खत्म कराना चाहती थी स्वाति, प्रेमी संग मिलकर बना डाला खौफनाक प्लान
अपने प्रेमी मनोज को पाने के लिए स्वाति ने ऐसी खौफनाक साजिश रची जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया। दरअसल प्रेमी मनोज के जरिए बेगुनाह पेंटर योगेश की हत्या कराने वाली स्वाति अपने पूरे परिवार को खत्म कराने की तैयारी कर चुकी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:00 IST
इश्क, साजिश और हत्या: अपने पूरे परिवार को खत्म कराना चाहती थी स्वाति, प्रेमी संग मिलकर बना डाला खौफनाक प्लान #CityStates #Moradabad #UpNews #MoradabadPainterMurder #UpCrimeNews #PainterMurderCase #SubahSamachar