Moradabad: भाजपा एमएलसी के बेटे को पुलिस की क्लीनचिट, बार में जन्मदिन पार्टी में बिल को लेकर हुआ था जमकर बवाल
भाजपा एमएलसी गोपाल अंजान के बेटे और पीए को पुलिस ने क्लीनचिट दे दी है। बार में हंगामे और मारपीट की बात सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। कर्मचारियों और मैनेजर से पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि ऐसी कोई फुटेज नहीं मिली है जिसमें कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। केवल कहासुनी की फुटेज ही मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 13:35 IST
Moradabad: भाजपा एमएलसी के बेटे को पुलिस की क्लीनचिट, बार में जन्मदिन पार्टी में बिल को लेकर हुआ था जमकर बवाल #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MlcSonDispute #MoradabadPoliceMlcCase #MlcGopalAnjan #Mlc'sSonBeatenUp #MoradabadGopalAnjan #BjpMlcGopalAnjan #GopalAnjanBarDispute #MoradabadPolice #SubahSamachar