Moradabad: दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही राज्यरानी एक्सप्रेस, लेट लतिफी से यात्री हलकान
मुरादाबाद के मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस रविवार को दो घंटे मुरादाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। कोहरा होने के कारण ट्रेन अपने समय से काफी लेट दोपहर दो बजे मुरादाबाद स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन को साम चार बजे तक स्टेशन पर रोका गया। यात्रियों को कारण भी नहीं बताया गया। रेलवे ने किसी ब्लॉक की सूचना जारी नहीं की थी। परेशान यात्रियों ने ट्वीट भी किए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यात्री स्टेशन मास्टर के केबिन में पहुंचे तो जानकारी मिली कि मुरादाबाद-लखनऊ रेल लाइन पर ब्लॉक है। इसके चलते ट्रेन रुकी है। जबकि कुछ लोगों का कहना था कि मालगाड़ियों के कारण यात्री ट्रेनों को कई घंटे लेट चलाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 19:38 IST
Moradabad: दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही राज्यरानी एक्सप्रेस, लेट लतिफी से यात्री हलकान #CityStates #Moradabad #MoradabadNews #RajyaraniExpress #PassengerHalkan #SubahSamachar