रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में मारी टक्कर: सड़क हादसे में युवक की माैत, बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी
बिलारी थाना क्षेत्र में अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदौसी से आ रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राॅली को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर पलटने से चालक जुबेर (20) निवासी ग्राम काजीपुरा (कुंदरकी) की मौत हो गई। अनियंत्रित बस भी हाईवे के किनारे गड्ढे में चली गई। इसमें सवार कुछ लोगों को हल्की चोट आई हैं। ट्रैक्टर चालक जुबेर की मौत की खबर मिलते ही काजीपुरा निवासी उसके परिजन और अन्य रिश्तेदार सरकारी अस्पताल पहुंचे। पिता अयूब ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। अमरपुर काशी पुलिस चौकी के दरोगा विनोद कुमार सिंह ने कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जुबेर अविवाहित था और वह राधा गोविंद डिग्री कॉलेज के पास ईंट उतारकर वापस बिलारी आ रहा था। इस बीच यह हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि बस पीतल नगरी डिपो की थी। जो चंदौसी से मुरादाबाद जा रही थी। सभी यात्री बस से उतरकर अन्य वाहनों से गंतव्य की तरफ चले गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 13:13 IST
रोडवेज ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में मारी टक्कर: सड़क हादसे में युवक की माैत, बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Death #BilariRoadAccident #RoadwaysBus #MoradabadPolice #MoradabadRoadAccident #MoradabadNews #SubahSamachar