UP: ममेरे भाई की शादी में 16 साल पहले आए थे शहर, हिंदी गानों पर किया था डांस; नडेला-पिचाई की फेहरिस्त में सबीह
अपनी मेहनत और काबिलियत से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) पद पर नियुक्त होने वाले सबीह खान बेहद सादगी पसंद हैं। 16 साल पहले जब वह अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने मुरादाबाद आए तो उन्होंने मुरादाबाद और रामपुर के परिचित लोगों को गले लगा लिया था। उनके परिचित बताते हैं कि उन्होंने एक-एक रिश्तेदार से लंबी बात की और घर-परिवार व बच्चों को हालचाल लिया था। इस दौरान उन्होंने हिंदी गानों पर डांस भी किया।सबीह के रिश्तेदार मुरादाबाद में ब्रास, होटल और स्कूल कारोबार से जुड़े हैं। सबीह को एपल कंपनी में सीओओ का पद मिला तो उनकी रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुरादाबाद के अलावा दूसरे शहरों में रहने वाले उनके परिचित और रिश्तेदार भी उन्हें बधाई देने लगे। देर रात तक बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। उनके रिश्तेदार बताते हैं कि करीब 16 साल पहले सबीह के ममेरे भाई की शादी में शामिल होने वह सिंगापुर से आए थे। तब उन्होंने सभी से बड़ी सादगी के साथ मुलाकात की थी और जल्द ही दोबारा आने की बात कहकर गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:55 IST
UP: ममेरे भाई की शादी में 16 साल पहले आए थे शहर, हिंदी गानों पर किया था डांस; नडेला-पिचाई की फेहरिस्त में सबीह #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #SabihKhan #AppleCoo #SubahSamachar