Moradabad: राज्य कर विभाग का रेलवे स्टेशन पर छापा, 25 लाख की ब्रास शीट जब्त, ट्रेन से बिना बिल आ रहा था सामान
ट्रेनों के माध्यम से उद्यमी अवैध ढंग से पंजाब से ब्रास शीट मंगा रहे हैं। शुक्रवार की सुबह राज्य कर विभाग की टीमों ने रेलवे स्टेशन पर छापा मारकर जीएसटी चोरी कर लाई गई 29 नग ब्रास शीट जब्त कर ली। जब्त की गई ब्रास शीट की कीमत 25 लाख रुपये है। जीएसटी चोरी को रोकने और रेलवे से समन्वय स्थापित करने के लिए राज्य कर विभाग ने दो संयुक्त आयुक्तों को तैनात किया है। राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड -1 आरएस द्विवेदी को सूचना मिली कि ट्रेनों के माध्यम से जीएसटी चोर कर सामान स्टेशन पर आ रहा है। इस मामले में उन्होंने अपर आयुक्त ग्रेड -2 आरए सेठ को टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार की सुबह गठित टीमों ने रेलवे स्टेशन की घेराबंदी की। जांच के दौरान छिपाकर रखी गई 29 नग ब्रास शीट बरामद कर ली। प्राथमिक जांच में पता चला कि बरामद माल पंजाब के जगादरी से आया था। ब्रास शीट किसकी थी, इसका पता नहीं चल सका है। इस बारे में राज्य कर के अधिकारियों का कहना है कि जीएसटी चोरी पकड़ने के लिए रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया जाएगा। समन्वय के लिए राज्य कर के अपर आयुक्त ग्रेड -1 ने दो संयुक्त आयुक्त मिलिंद राज और एसपी तिवारी को तैनात किया है। दोनों अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर सुनिश्चित कराएंगे कि अवैध ढंग से माल लाने के लिए ट्रेनों का इस्तेमाल न किया जाए। माल के कागजातों की जांच के लिए एक पैटर्न तैयार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 10:52 IST
Moradabad: राज्य कर विभाग का रेलवे स्टेशन पर छापा, 25 लाख की ब्रास शीट जब्त, ट्रेन से बिना बिल आ रहा था सामान #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #GstRaid #BrassSmuggling #RailwayFraud #PunjabBusiness #TaxEvasion #IllegalTrade #StateTaxDepartment #RailwayGoods #BusinessNews #GstSeizureMetaKeywords(hindi):जीएसटीचोरी #SubahSamachar