UP: 'भाभी करती थी जतिन से चैटिंग, लड़की के नाम से सेव किया था नंबर'; जान देने वाले संदीप के भाई का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। युवक ने जान देने से पहले वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक ने पत्नी, ससुराल वाले और कई अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने बताया कि उनके भाई संदीप अपनी पत्नी नीलम और बच्चों को बहुत प्यार करते थे। घर परिवार चलाने में कोई आर्थिक कमी न रहे, इसके लिए दिन में स्कूल वैन चलाते और शाम से लेकर रात तक चाऊमीन और मोमोज बेचते थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'भाभी करती थी जतिन से चैटिंग, लड़की के नाम से सेव किया था नंबर'; जान देने वाले संदीप के भाई का बड़ा खुलासा #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #MoradabadSuicide #SuicideInMoradabad #AtulSubhashCase #SubahSamachar