UP: 'आपको ये बीमारी है...', डॉक्टर की बात सुन रात भर रोया शिक्षक; सुबह कर लिया ये काम
मुरादाबाद के मझोला थानाक्षेत्र खुशहालपुर सिद्धार्थ नगर में शिक्षक सुधांशु राज (35) को डॉक्टर ने बोन टीबी होने की जानकारी दी तो वह रात भर रोते रहे और सोमवार की सुबह उन्होंने फंदे से लटक कर जान दी। पिता का कहना है कि रीढ़ में दर्द होने पर वह बेटे को रविवार की शाम डॉक्टर के पास ले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। सोमवार की शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। खुशहालपुर सिद्धार्थ नगर गली नंबर आठ निवासी राज कुमार आयकर विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। राज कुमार ने बताया कि उनके छोटे बेटे सुधांशु राज ने एमसीए किया था और वह हापुड़ स्थित गोयलका इंटर कालेज में शिक्षक थे। उन्हें 15 दिन से रीढ़ की हड्डी में दर्द हो रहा था। दिल्ली रोड स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन आराम नहीं मिला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:09 IST
UP: 'आपको ये बीमारी है...', डॉक्टर की बात सुन रात भर रोया शिक्षक; सुबह कर लिया ये काम #CityStates #Moradabad #TeacherSuicide #SubahSamachar
