माैत की उलझी गुत्थी: पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक ने दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी, दस माह का है बेटा
कटघर थाना क्षेत्र के नंद काॅलोनी में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि युवक की पत्नी मायके गई थी। फोन करने के बावजूद वह नहीं आई। इधर पत्नी ने ससुरालियों पर पति को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। आरोप प्रत्यारोप के बीच मौत के कारणों की गुत्थी उलझ गई है। कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी नंद काॅलोनी निवासी नीरज कुमार (22) टेंपो चलाता था। सात दिसंबर 2023 को उसकी शादी बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैल निवासी अंजली से हुई थी। उसका दस माह का एक बेटा आरव है। मोर्चरी पर मौजूद युवक के परिजनों बताया कि एक सप्ताह पहले नीरज की पत्नी बेटे को साथ लेकर मायके चली गई थी। शनिवार की शाम टेंपो चालक ने पत्नी को मायके से लौटने के लिए कॉल किया। परिजनों का कहना था कि पत्नी ने आने से इनकारकर दिया। इसके बाद नीरज ने जहरीला पदार्थ खाकर तड़पने लगा। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर नीरज की मौत की जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंची। उसका आरोप है कि सास ने उसके नाम मकान किया था। इसके बाद से सौतेले ससुर और उनके परिजन झगड़ा करने लगे। थाना प्रभारी कटघर संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाकर कार्रवाई करेगी। आरोप प्रत्यारोप के बीच मौत की गुत्थी उलझ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:29 IST
माैत की उलझी गुत्थी: पत्नी मायके से नहीं आई तो युवक ने दी जान, दो साल पहले हुई थी शादी, दस माह का है बेटा #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #Death #TempoDriverDeath #MoradabadPolice #Murder #MoradabadMurder #MoradabadCrimeNews #MoradabadUpdate #SubahSamachar