बुलंदशहर: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पुलिसकर्मी से हड़पे 10.45 लाख रुपये, पुलिस मामले की जांच में जुटी
बुलंदशहर नगर स्थित पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही सोनू त्यागी को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 10.45 लाख रुपये की रकम हड़प ली। बैनामा न कराने पर रुपये मांगे तो आरोपी ने सिपाही को धमकी दे दी। मामले में एसएसपी से पीड़ित सिपाही ने शिकायत की। जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर नामजद दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सोनू त्यागी ने बीते दिनों एसएसपी को दी तहरीर बताया कि वह वर्तमान में रिजर्व पुलिस लाइन बुलंदशहर में तैनात हैं। करीब एक वर्ष पूर्व पीड़ित की मुलाकात नगर के वलीपुरा निवासी हरेंद्र कुमार से हुई थी। उस दौरान आरोपी ने पीड़ित को एक प्लाॅट दिलाने का झांसा दिया। इसी के चलते पीड़ित ने उसी दौरान हरेन्द्र कुमार को 4,70,000 रुपये फोन पे व 1,50,000 रुपये कैश दिए। साथ ही आरोपी के एक अन्य साथी मुनेंद्र निवासी वलीपुरा को 4,25,000 रुपये फोन पे पर दिए। उसने यह रकम अपने दोस्तों से उधार मांग कर आरोपियों को दी थी। जिसके बाद आरोपियों ने जल्द ही प्लाॅट का बैनामा कराने का आश्वासन दिया था। समय बीतने के बाद पीड़ित ने आरोपियों से फोन पर बैनामा कराने को कहा तो आरोपी टाल मटोल करते रहे। प्लॉट के लिए रकम देने को लगभग एक वर्ष हो गया है, पर अभी तक आरोपियों ने न तो कोई प्लॉट दिलवाया है न ही पैसे वापस किये है। आरोपियों से रकम वापस करने के लिये कहा तो आरोपियों ने पीड़ित सिपाही को जान से मारने की धमकी दे रहे है और कह रहे है कि ऐसे पुलिस वाले बहुत देखे है। पीड़ित ने एसएसपी से रुपये वापस दिलाने की मांग की है। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश के बाद नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:56 IST
बुलंदशहर: प्लॉट दिलाने का झांसा देकर पुलिसकर्मी से हड़पे 10.45 लाख रुपये, पुलिस मामले की जांच में जुटी #CityStates #Bulandshahar #BulandshahrPolice #BulandshahrCrime #BulandshahrHindiNews #SubahSamachar