Prayagraj : अफसरों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 100 से अधिक डॉक्टर-कर्मचारी, बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी

एसडीएम और अन्य अफसरों की ओर से शुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कई स्तर पर खामियां पाई गईं। 100 से अधिक डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम ने इनका एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण तलब किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अफसरों ने सुबह आठ बजे से निरीक्षण शुरू किया जो शाम तक चला। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और वितरण की स्थिति, चिकित्सकीय जांच की मशीनों की उपलब्धता और संचालन, अभिलेखों की स्थिति, आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, प्रसव वार्ड की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की गई। इस दौरान कई स्तर पर खामियां मिलीं। डीएम ने अनुपस्थित चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके अलावा सीएमओ को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : अफसरों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 100 से अधिक डॉक्टर-कर्मचारी, बड़े पैमाने पर मिली गड़बड़ी #CityStates #Prayagraj #DmPrayagraj #ChcPrayagraj #CmoPrayagraj #SubahSamachar