वाराणसी में 100 से ज्यादा लोग घायल: होली पर हुए सड़क हादसे और मारपीट, इमरजेंसी में इलाज; लापता की मिली लाश

UP Crime: होली पर सड़क हादसों और मारपीट की घटनाओं में घायल होकर 100 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे। इसमें बीएचयू ट्राॅमा सेंटर में ही 63 लोग इमरजेंसी में पहुंचे। जिसमें 45 सड़क दुर्घटना वाले मरीज रहे। उधर जिला अस्पताल,मंडलीय अस्पताल में भी चोट लगने वाले 10 लोगों का इलाज किया गया। यहां स्वास्थ्य केंद्रों से रेफर होकर भी मरीज पहुंचे। होली के मद्देनजर जिले के सरकारी अस्पतालों के साथ ही बीएचयू ट्राॅमा सेंटर में इमरजेंसी में बेड रिजर्व किया गया था। शनिवार को अस्पतालों में रंग भरे गुब्बारे से आंखों में चोट लगने, रंग से शरीर में दाने निकलने सहित अन्य समस्या वाले मरीज आए। वहीं शुक्रवार को भी चोट लगने की वजह से अस्पताल पहुंचने वालों का उपचार किया गया। इसमें मंडलीय, जिला अस्पताल में चोट लगने से घायल 10 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया। बीएचयू ट्राॅमा सेंटर में 14 मार्च को 156 मरीज इमरजेंसी में आए, जिसमें 70 लोग गंभीर स्थिति वाले रहे। इसमें भी 45 सड़क एक्सीडेंट, मारपीट वाले 18 और गोली लगने से घायल दो लोग पहुंचे l इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई। सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि होली पर बीएचयू ट्राॅमा सेंटर समेत सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य टीम तैनात रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 07:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में 100 से ज्यादा लोग घायल: होली पर हुए सड़क हादसे और मारपीट, इमरजेंसी में इलाज; लापता की मिली लाश #CityStates #Varanasi #Holi2025 #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar