UP Police: बरेली जोन में 12661 रिक्रूटों का होगा प्रशिक्षण, डीजी तिलोत्तमा वर्मा ने देखी तैयारी

पुलिस विभाग में आरक्षी के पदों पर हुई सीधी भर्ती का लाभ बरेली जिले को भी मिलेगा, यहां भी थानों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ेगी। दो बड़े बैच में यहां नए रिक्रूट का प्रशिक्षण होगा। इसकी तैयारी का जायजा लेने पुलिस विभाग की महानिदेशक (डीजी) प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा शुक्रवार को बरेली पहुंचीं। डीजी तिलोत्तमा वर्मा का यहां एडीजी कार्यालय में एडीजी रमित शर्मा ने स्वागत किया। यहां उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिग में बरेली जोन के नौ जिलों के अधिकारियों से प्रशिक्षण की तैयारी को लेकर बात की। डीजी व एडीजी ने बताया कि बरेली जोन में जेटीसी के लिए प्रस्तावित कुल 7461 रिक्रूट (पुरुष 5968 एवं महिला 1493) आरटीसी के लिए हेतु प्रस्तावित कुल 5200 रिक्रूट (पुरुष 3300 एवं महिला 1900) का आधारभूत प्रशिक्षण होगा। बरेली जोन के संबंधित जिलों के प्रशिक्षण केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता देख ली जाए। कोई खामी मिली तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। डीजी ने पुलिस लाइन व पीएसी आठवीं बटालियन जाकर कक्षों, सभागारों व आवासीय सुविधा की स्थिति देखी। इस दौरान उनके साथ एडीजी, बरेली व मुरादाबाद के डीआईजी, एसएसपी अनुराग आर्य, पीएसी के कमांडेंट आकाश तोमर आदि अधिकारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 12:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Police: बरेली जोन में 12661 रिक्रूटों का होगा प्रशिक्षण, डीजी तिलोत्तमा वर्मा ने देखी तैयारी #CityStates #Bareilly #Pilibhit #Budaun #Shahjahanpur #UpPolice #PoliceRecruits #Training #SubahSamachar