Pahalgam Attack: 12 हजार से अधिक टैक्सी बुकिंग रद्द, फ्लाइट टिकट कैंसिल... बाबा बर्फानी की यात्रा पर कितना असर
पहलगाम हमले के बाद पंजाब की 12 हजार से अधिक ट्रैक्सी बुकिंग रद्द हुई हैं। यह सभी बुकिंग जम्मू-कश्मीर के लिए हुई थीं। जालंधर टैक्सी यूनियन अध्यक्ष हरदीप सिंह राजू ने कहा कि इस आतंकी हमले से सभी लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब से टैक्सियां और टैम्पो ट्रैवलर बुक होकर पर्यटकों को लेकर जम्मू-कश्मीर जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीजन के दौरान लाखों पर्यटक यहां से जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर घूमने आते हैं, लेकिन मंगलवार के आतंकवादी हमले के बाद उनके मन में डर है, चाहे वह अमरनाथ यात्रा हो या कोई अन्य पर्यटन यात्रा। हमले के बाद पंजाब में लगभग 12 हजार बुकिंग रद्द हो गई हैं। इससे हमारे भाइयों का का नुकसान होगा। सरकार को सुरक्षा के उचित प्रबंध करने होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:36 IST
Pahalgam Attack: 12 हजार से अधिक टैक्सी बुकिंग रद्द, फ्लाइट टिकट कैंसिल... बाबा बर्फानी की यात्रा पर कितना असर #CityStates #Chandigarh-punjab #PahalgamTerrorAttack #PahalgamAttack #TaxiBookings #AmarnathYatra #SubahSamachar