Kullu News: इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से 15 से ज्यादा घरों पर मंडराया संकट

कुल्लू। जिला मुख्यालय के इनर अखाड़ा बाजार में मठ क्षेत्र से हो रहे भूस्खलन से 15 से अधिक घर खतरे की जद में आ गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार आग्रह के बावजूद प्रशासन और संबंधित विभाग समय रहते उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे घरों के गिरने की आशंका बढ़ गई है। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को लिखित ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। ज्ञापन में उन्होंने इस स्थिति के लिए जल शक्ति विभाग और नगर परिषद कुल्लू को जिम्मेदार ठहराया है। पत्र में कहा है कि जल शक्ति विभाग ने सीवरेज पाइप लाइन मठ सुल्तानपुर कुल्लू के स्थायी निवासियों के निजी घरों के मल-जल निकासी के लिए बिछाई है, वह उनके घरों के ठीक ऊपर से होकर जाती है।स्थानीय निवासी राजेश सूद के अनुसार मठ क्षेत्र के मकानों के लिए विभाग की सीवरेज लाइन और चैंबर की पर्याप्त नहीं हैं। इस कारण क्षेत्र में पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे भूस्खलन की समस्या उत्पन्न हुई है। भूस्खलन के कारण इनर अखाड़ा में 15 से अधिक घर खतरे में पड़ गए हैं। उन्होंने कहा है कि 28 फरवरी को हुई भारी बारिश के चलते भी यहां मठ से भूस्खलन के कारण नीचे लगते घरों को खतरा हो गया है। राजेश सूद ने कहा कि भूस्खलन से राजन सोहल, रमन अत्री, संजीव महंत, पप्पा, राजेश सूद, अमित सूद, गोपाल सहित कईयों के घरों को खतरा बना हुआ है। मगर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।उपरोक्त लोगों ने उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश से मांग की है कि जल शक्ति विभाग और नगर परिषद को इस संदर्भ में उचित दिशा निर्देश जारी किए जाए और मौके पर क्रेट बॉल लगाने का काम समय पर शुरू किया जाए ताकि भविष्य में यहां खतरे में पड़े मकानों को सुरक्षित बचाया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: इनर अखाड़ा बाजार में भूस्खलन से 15 से ज्यादा घरों पर मंडराया संकट #KulluNews #TodayKulluNews #KulluHindiNews #SubahSamachar