Magh Mela : अमावस्या पर शाम तक बिके 21 हजार से ज्यादा रेल टिकट, बिना टिकट के भी गए बड़ी संख्या में यात्री

मौनी अमावस्या पर जंक्शन से गुजरने वाली नियमित एवं स्पेशल ट्रेनों में भीड़ गई, लेकिन रेलवे के साधारण श्रेणी के टिकट बिक्री के आंकड़े देर शाम तक 21 हजार तक ही पहुंच सके। ऐसे में माना जा रहा है कि जनरल कोच में काफी लोगों ने बिना टिकट ही सफर किया। प्रयागराज जंक्शन पर शाम सात बजे तक 8101 जनरल टिकट बिके। इसी तरह प्रयागराज संगम स्टेशन पर टिकट बिक्री का आंकड़ा 279, नैनी में 415 एवं प्रयागराज छिवकी में 2063 रहा। वहीं प्रयाग जंक्शन से 7500 और प्रयागराज रामबाग से चलीं चार स्पेशल ट्रेनों के लिए तकरीबन ढाई हजार टिकट ही बिके। हालांकि शाम को सभी स्टेशनों में भीड़ ज्यादा हो जाने से देर रात तक टिकट बिक्री के आंकड़े बढ़ने की बात भी रेलवे अफसरों ने कही। वहीं रोडवेज द्वारा भी 2500 बसों की आवाजाही की बात कही गई है। एक बस में अगर औसतन 50 टिकट बिके तो इस हिसाब से सवा लाख टिकट रोडवेज ने बेचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Magh Mela : अमावस्या पर शाम तक बिके 21 हजार से ज्यादा रेल टिकट, बिना टिकट के भी गए बड़ी संख्या में यात्री #CityStates #Prayagraj #MaghMela #PrayagrajJunction #PrayagrajNews #SubahSamachar