Noida News: बच्चों को 2200 से अधिक स्कूल बैग वितरित किए
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लाजपत नगर एमसीडी स्कूल का दौरा कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बृहस्पतिवार को लाजपत नगर तीन के एमसीडी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों को बैग वितरित किए। मंत्री ने कहा कि बच्चों के भविष्य को संवारने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इनके सपनों को साकार करने के लिए सरकार, समुदाय और साझेदार मिलकर काम कर रहे हैं। वार्ड 7 के कई स्कूलों के नर्सरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को 2200 से अधिक स्कूल बैग वितरित किए गए। यह पहल सीएसआर साझेदारी के तहत की गई। समारोह में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। आज हमारे नन्हे विद्यार्थियों के बीच होना गर्व का विषय है। स्वयं एक सरकारी स्कूल में पढ़े होने के कारण यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आवश्यक सुधारों के लिए सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है। इस मौके पर सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक नीरज बैसोया, पार्षद शरद कपूर आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:03 IST
Noida News: बच्चों को 2200 से अधिक स्कूल बैग वितरित किए #MoreThan2200SchoolBagsDistributedToChildren #SubahSamachar
