Panipat News: सवा करोड़ की चोरी में 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले
- संदिग्धों से की पूछताछ, थाना चांदनीबाग क्षेत्र के सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी के घर हुई थी चोरीमाई सिटी रिपोर्टरपानीपत। सवा करोड़ रुपये की चोरी के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस सीसीटीवी खंगालती रही। पुलिस ने सेक्टर-12 और आसपास की कॉलोनी और मुख्य रास्तों पर लगे 250 से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए हैं। कोठी के अंदर भी दो संदिग्ध दिखाई दिए थे। लेकिन अभी तक उनके बारे में कोई ठोस जानकारी पुलिस नहीं जुटा पाई। साथ ही पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ व्यक्तियों से पूछताछ भी की है।थाना चांदनी बाग क्षेत्र के सेक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी गौरव कटारिया की कोठी में सवा करोड़ रुपये की चोरी हुई थी। 19 सितंबर को गौरव अपने परिवार के साथ देहरादून गए थे। वहां से वह 21 सितंबर को घर लौटे तो लॉकर खुला था जिसमें से करीब एक किलो सोने के जेवर और 20 लाख रुपये की नकदी गायब थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। एसपी ने खुलासे के लिए थाना चांदनी बाग थाना पुलिस के अलावा सीआईए की तीनों टीमों और सर्विलांस टीम को भी खुलासे में लगाया है। पुलिस ने कोठी और कोठी तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया है उससे पुलिस को कुछ करीबियों पर संदेह है। उनसे भी जानकारी ली जा रही है। परिवार के अलावा कोठी में आने-जाने वाले ज्यादातर लोगों की लिस्ट पुलिस ने तैयार की है। अधिकारियों का कहना है कि पुलिस को कुछ इनपुट मिला है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। कारोबारी के घर में हुई चोरी की वारदात में पुलिस टीमें लगातार जांच कर रही हैं। कुछ तथ्य सामने आए हैं। जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। -सुरेश सैनी, डीएसपी यातायात
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2025, 02:56 IST
Panipat News: सवा करोड़ की चोरी में 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले #MoreThan250CCTVCamerasWereScannedInTheTheftOfRs1.25Crore. #SubahSamachar