Noida News: जेवर में 35 हजार से अधिक नागरिकों ने भरे गणना प्रपत्र
यमुना सिटी (संवाद )। जेवर विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्रों को भरवाने का कार्य तेजी से जारी है। अब तक 35 हजार से अधिक गणना प्रपत्रों को नागरिकों ने भर दिया है। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रपत्र भरवा रहे हैं ताकि मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन, नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बीएलओ के पहुंचने पर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं और सही जानकारी देकर मतदाता सूची को मजबूत बनाने में सहयोग दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 20:08 IST
Noida News: जेवर में 35 हजार से अधिक नागरिकों ने भरे गणना प्रपत्र #MoreThan35 #000CitizensFilledOutCensusFormsInJewar. #SubahSamachar
