77 साल का लेखा-जोखा: नेपाल में हो चुके अब तक 53 से ज्यादा विमान हादसे, 900 से अधिक की जा चुकी जान
काठमांडू से पोखरा के लिए रविवार सुबह उड़ान भरे यती एयरलाइंस का विमान पोखरा पंहुचने के कुछ ही मिनट पहले एक पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। नेपाल में विमान दुर्घटनाओं के इतिहास में यह सबसे बड़ी दुर्घटना है, इसमें 72 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। बचाव दल का कहना है कि अभी तक मलबे से कोई भी जिंदा व्यक्ति नहीं निकाला गया है।इसलिए ऐसामाना जा रहा है कि विमान में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 18:52 IST
77 साल का लेखा-जोखा: नेपाल में हो चुके अब तक 53 से ज्यादा विमान हादसे, 900 से अधिक की जा चुकी जान #CityStates #Maharajganj #YetiAirlinesCrash #NepalPlaneCrash #PlaneCrash #Lci1 #SubahSamachar