Ghazipur News: सवा छह लाख से अधिक कार्डधारक पाएंगे मुफ्त अनाज का लाभ

गाजीपुर। जनवरी 2023 से पहले प्रत्येक माह दो बार अनाज का वितरण कराया जा रहा था। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि प्रथम बार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दो रुपये प्रति किग्रा गेहूं एवं तीन रुपये प्रति किग्रा चावल वितरित हो रहा था। द्वितीय बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क चावल का वितरण हो रहा था। बताया कि सरकार की ओर से जन सामान्य को राहत दिए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कार्डधारकों को उचित दर दुकानों से अनाज प्राप्त करने के लिए अब कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष जनवरी से जिले के सभी राशन कार्डधारकों को अब नि:शुल्क अनाज प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अंत्योदय के राशनकार्डों पर 14 किग्रा गेहूं एवं 21 किग्रा चावल कुल 35 किग्रा अनाज प्रति राशनकार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पात्र गृहस्थी राशनकार्डों पर प्रति यूनिट दो किग्रा गेहूं एवं तीन किग्रा चावल कुल पांच किग्रा अनाज वितरित कराया जा रहा है। डीएसओ ने बताया कि गाजीपुर जिले में कुल 635421 राशनकार्ड प्रचलन में हैं। इनमें अंत्योदय योजना के 59537 एवं पात्र गृहस्थी के 575884 राशनकार्ड हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों में कुल 91 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1519 सहित कुल 1610 उचित दर दुकानें कार्यरत हैं। इन उचित दर दुकानों पर कुल 635421 कार्डधारक संबद्ध हैं। इन उचित दर दुकानों के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत नि:शुल्क अनाज का वितरण जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कराया जाना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Ghazipur news Ghazipur



Ghazipur News: सवा छह लाख से अधिक कार्डधारक पाएंगे मुफ्त अनाज का लाभ #GhazipurNews #Ghazipur #SubahSamachar