Afghanistan: अफगानिस्तान में 66 लाख से अधिक लोगों पर भुखमरी का संकट, बढ़ती बेरोजगारी से आर्थिक स्थिति खराब

जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, तब से यहां संकट खत्म होता नहीं दिख रहा है। तालिबान के फैसलों से वहां की जनता पहले से ही बेहाल है वहीं एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि पिछले साल अगस्त में तालिबान द्वारा अफगान भूमि पर कब्जा करने के बाद से अफगानिस्तान में लाखों लोग भुखमरी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सेव द चिल्ड्रेन संगठन ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की जिसमें कहा गया कि अफगानिस्तान गंभीर भुखमरी का सामना करने वाले देशों में से एक है और यहां करीब 66 लाख से अधिक लोग भुखमरी का सामना कर रहेहैं। आगे सेव द चिल्ड्रेन ने कहा कि भुखमरी के गंभीर स्तर का सामना करने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या वाला देश अफगानिस्तान है यहां पहले संख्या 2019 में 25 लाख से बढ़कर 2022 में 66 लाख हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Afghanistan: अफगानिस्तान में 66 लाख से अधिक लोगों पर भुखमरी का संकट, बढ़ती बेरोजगारी से आर्थिक स्थिति खराब #World #International #AfghanistanNews #TalibanNews #AfghanistanCrisis #SubahSamachar