Bareilly News: इमरजेंसी में पहुंचे सूजन और दर्द के सौ से ज्यादा मरीज, चोट कहां लगी पता नहीं
बरेली। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक इलाज के लिए मरीजाें की कतार लगी रही। ज्यादातर पीठ दर्द, हाथ-पांव में सूजन, जोड़ों में तेज दर्द समेत हल्के फ्रैक्चर से पीड़ित रहे। 40 पुलिसकर्मियों और आठ आरोपियों का भी मेडिकल परीक्षण हुआ।इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वैभव शुक्ला के मुताबिक इमरजेंसी में ज्यादातर गंभीर मरीज ही पहुंचते हैं। चोट लगने या अन्य किसी वजह से दर्द होने पर लोग ओपीडी में इलाज कराते हैं। ओपीडी दोपहर दो बजे तक बंद हो जाती है। इसलिए शाम से सुबह नौ बजे तक इलाज के लिए लोग इमरजेंसी में पहुंचे। सालों बाद यहां कतार देखने को मिली। ज्यादातर ने शरीर में चोट लगने से दर्द की शिकायत की। सामान्य दिनों में शाम से सुबह तक रोजाना करीब 30 मरीज ही पहुंचते हैं, लेकिन शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक करीब 75 लोग पहुंचे। दिन में करीब 25-30 मरीज पहुंचे। इनमें से करीब 90 फीसदी मरीज दवा लेकर लौट गए। जो गंभीर थे, उन्हें भर्ती किया। आराम मिलने पर शनिवार को वह भी घर चले गए। इनमें भी लामा होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही। शुक्रवार को 40 पुलिसकर्मी भी मेडिकल परीक्षण कराने आए थे। उन्होंने बवाल में चोटिल होना वजह बताया। साथ ही, आठ आरोपियों का भी परीक्षण कराया गया।शुक्रवार अपराह्न तीन बजे शहर में हुए लाठीचार्ज की जानकारी अस्पताल स्टाफ को भी थी। इमरजेंसी में दर्द से कराहते पहुंचे मरीजों से डॉक्टर और स्टाफ ने वजह पूछी। लाठीचार्ज का जिक्र भी किया, पर सभी इन्कार करते रहे। स्टाफ को अंदेशा है कि बवाल के बाद पुलिस उसमें शामिल लोगों को खोज रही थी। लिहाजा, पहचान छिपाकर लोग इलाज कराने पहुंचते रहे। मरीजों के नाम और पते भी गलत दर्ज होने की आशंका जताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:40 IST
Bareilly News: इमरजेंसी में पहुंचे सूजन और दर्द के सौ से ज्यादा मरीज, चोट कहां लगी पता नहीं #MoreThanAHundredPatientsArrivedAtTheEmergencyRoomWithSwellingAndPain;ItWasNotKnownWhereTheInjuryOccurred #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar