Bangladesh: 'हसीना की अवामी लीग के एक लाख से ज्यादा सदस्य भारत भागे', बांग्लादेश के सूचना सलाहकार का दावा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफुज आलम ने मंगलवार को दावा किया कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के एक लाख से अधिक सदस्य भारत भाग गए। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। आलम ने यह बयान ढाका में ईद के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें उन व्यक्तियों के परिवार भी शामिल थे, जिनका शेख हसीना के शासनकाल के दौरान अपहरण या हत्या कर दी गई थी बांग्लादेश के समाचार पोर्टल 'बीडी न्यूज 24' के मुताबिक, ढाका के तेजगांव इलाके में इस कार्यक्रम का आयोजन मानवाधिकार समूह 'मायर डाक'ने किया था। हसीना पर निशाना साधते हुए आलम ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए दुष्कर्म, जबरन गुमशुदगी और हत्याओं का सहारा लिया। उन्होंने कहा, 2013 और 2014 में सबसे ज्यादा जबरन गायब हुए, जब लोग अपने मतदान के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे। इन कार्रवाइयों का मुख्य मकसद चुनाव प्रणाली को बर्बाद करना था। ये भी पढ़ें:पांच अप्रैल से पहले हो जाएगी डील; अमेरिका में टिकटॉक पर बैन की आशंका के बीच राष्ट्रपतिट्रंप सूचना सलाहकार ने यह भी बताया कि सरकार ने पहले ही एक आयोग बनाया है, जो दुष्कर्म, जबरन गुमशुदगी के मामलों की जांच करेगा। उन्होंने कहा, आयोग की सिफारिशों के आधार पर कई व्यक्तियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। इसके अलावा, अन्य कई मामलों की जांच अभी जारी है। पूर्ववर्ती सरकार की आलोचना करते हुए आलम ने कहा कि जो लोग अवामी लीग का राजनीतिक विरोध करते थे, उन्हें आतंकवादी और उग्रवादी करार देकर अपहरण कर लिया जाता था। उनके परिवारों को भी डर और धमकियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न सरकारी संस्थानों का उपयोग ऐसी जबरन गुमशुदगियों को अंजाम देने के लिए किया गया। संबंधित वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 02, 2025, 03:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Bangladesh: 'हसीना की अवामी लीग के एक लाख से ज्यादा सदस्य भारत भागे', बांग्लादेश के सूचना सलाहकार का दावा #World #International #SubahSamachar