औद्योगिक इन्वेस्टर मीट में हो 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश : डीएम
शामली। लखनऊ में फरवरी माह में होने वाली औद्योगिक इन्वेस्टर मीट की तैयारियों के लिए डीएम जसजीत कौर ने जिले के उद्यमियों की बैठक ली। डीएम ने उद्यमियों से सहयोग की अपील कर शासन के दिए गए लक्ष्य से ज्यादा निवेश कराने पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नई औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम ने जिले के उद्यमियों की बैठक कर लखनऊ में फरवरी माह में होने वाली औद्योगिक इन्वेस्टर मीट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कि लखनऊ में फरवरी माह में होने वाली औद्योगिक इन्वेस्टर मीट 2023 के लिए 750 करोड़ रुपये का निवेश का लक्ष्य मिला है। शासन के निर्धारित लक्ष्य से अधिक निवेश करना होगा। उन्होंने उद्यमियों को नई औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करके नई सुविधा दिलाई जाएगी। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त परम हंस मौर्य ने बताया कि शामली जिले के उद्यमियों को निवेश का 750 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया है। मौजूदा समय में 16 उद्यमियों से 400 करोड़ का निवेश हो गया है। आगामी 19 जनवरी को शामली के कैराना रोड ऑर्चिड होटल में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट होगी। जिसमें 750 करोड़ रुपये का निवेश पूरा कर लिया जाएगा। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में कैराना के सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पूर्व विधायक तेजेंद्र निर्वाल, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम वित्त संतोष कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में आईआईए के संरक्षक अशोक बंसल, आशीष जैन,आलोक जैन, साईमा के चेयरमैन अंकित गोयल, विशाल गुप्ता, अमित जैन, रोहित गर्ग, आशीष कुमार, आयुष बंसल, तरुण जैन आदि उद्यमी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 00:46 IST
औद्योगिक इन्वेस्टर मीट में हो 750 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश : डीएम #MoreThanRs750CroreShouldBeInvestedInIndustrialInvestorMeet:DM #SubahSamachar