Morena: मुरैना डिप्टी जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई
मुरैना जिले के डिप्टी जेलर के ग्वालियर स्थित घर पर लोकायुक्त ने छापेमारी की कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद ये छापा मारा गया। लोकायुक्त को दो घंटे के इंतजार के बाद डिप्टी जेलर मिले। उन्हें हिरासत में लेकर टीम मुरैना पहुंची। जानकारी के अनुसार मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इस पर लोकायुक्त की टीम उनके ग्वालियर के गोले के मंदिर स्थित 21 कृष्णा अपार्टमेंट पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी। छापे की कार्रवाई चल रही है। दूसरी टीम मुरैना के शासकीय आवास पर भी पहुंची, पर वहां ताला लगा मिला। टीम के सदस्य सुबह से डेरा डाले रहे। बाद में वे लोकायुक्त की टीम के पास पहुंच गए और टीम के सदस्य उन्हें लेकर मुरैना आ गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 21:57 IST
Morena: मुरैना डिप्टी जेलर के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई #CityStates #Morena #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar