MP News: नाबालिग ने जन्मे मृत बच्चे, फिर सामने आई खौफनाक हकीकत, पीड़िता ने बताई चचेरे भाई की दरिंदगी

मुरैना जिले में एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। एक भाई ने ही अपनी ही चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। खुलासा तब हुआ जब किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टरों ने किशोरी को 8 महीने की गर्भवती बताया। उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जहां किशोरी ने मृत बच्चों को जन्म दिया। मामला पोरसा थाना इलाके का बताया जा रहा है। यहां चचेरे भाई ने अपनी नाबालिग बहन को हवस का शिकार बनाया डाला। घटना को अंजाम उस वक्त दिया था, जब किशोरी चचेरे भाई के साथ शादी समारोह में गई थी। तभी उसने मौका पाकर चचेरी बहन से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के 8 महीने बाद किशोरी के पेट में अचानक से दर्द हुआ। तभी किशोरी अपने माता-पिता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा में उपचार के लिए पहुंची। वहां पर डॉक्टर ने चेकअप किया तो किशोरी के पेट में 8 महीने का गर्भ था। ये भी पढ़ें-गौहरगंज दुष्कर्म:मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा यही वजह है कि प्रसव पीड़ा उठने लगी थी। उसके बाद डॉक्टरों ने किशोरी की उम्र कम होने के चलते वहां से पर प्रसव के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथ ही संबंधित पुलिस को भी सूचना कर दी। सूचना के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए और उसके बाद खुलासा हुआ कि किशोरी को किसी और ने नहीं बल्कि उसके चाचा के लड़के ने ही हवस का शिकार बनाया था। शादी समारोह के दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसके बाद परिजन किशोरी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां से भी स्थिति गंभीर होने के चलते ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां किशोरी ने एक मृत बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल किशोरी की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। उधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: नाबालिग ने जन्मे मृत बच्चे, फिर सामने आई खौफनाक हकीकत, पीड़िता ने बताई चचेरे भाई की दरिंदगी #CityStates #Morena #MadhyaPradesh #RapeOfSister #RapeOfMinor #MorenaCrime #MorenaRapeCase #MorenaPolice #SubahSamachar