Meerut News: सहजन में होते हैं औषधीय गुण

मेरठ। आरजी पीजी कॉलेज में मंगलवार काे अर्थशास्त्र विभाग द्वारा हॉस्टल ग्राउंड में सहजन का पौधा लगाया गया। प्रचार्य प्रो. निवेदिता मलिक ने बताया कि सहजन के पौधे को मोरिंगा और ड्रमस्टिक ट्री भी कहते हैं। सहजन के पत्ते, फूल, फल और बीज में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, प्रोटीन और खनिज तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं। औषधीय गुण होते हैं जो शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को पर्यावरण में पेड़-पौधों के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के बाद छात्राओं को सहजन और कड़ी पत्ता के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉ. शैलजा ने किया। कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग की इंचार्ज प्रो. नीना बत्रा, प्रो. छाया तेवतिया और डॉ. गीता रानी का सहयोग रहा। सलोनी, प्रीति, हबीबा, चंचल, पारुल, अकदस, लता, जिया व दिव्याना आदि छात्राएं उपस्थित रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सहजन में होते हैं औषधीय गुण #MoringaHasMedicinalProperties #SubahSamachar