Meerut News: कार्तिक मास पर निकाली प्रभात फेरी
मेरठ। गोपाष्टमी के दिन श्रीरामा संकीर्तन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। मैदा मोहल्ले में इसका स्वागत किया गया। यहां लोगों ने गणेश जी का पूजन भी किया। कई स्थानों पर रंगोली बनाई गई। महिलाओं ने प्रभु श्रीराम के भजन गाए। सुभाष राजपूत, कमलेश आर्य, रेनू दत्ता कहा मुझे चढ़ गया रंग राम का सुनाया। इस अवसर पर सुबोध भार्गव, राजेश शर्मा, मुकेश कुमार, पंडित राजेश शर्मा, नवीना छाबड़ा रहीं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:58 IST
Meerut News: कार्तिक मास पर निकाली प्रभात फेरी #MorningProcessionTakenOutInTheMonthOfKartik #SubahSamachar
