Bareilly News: मच्छरों का हमला बढ़ा, डेंगू का एक, मलेरिया के 17 मरीज मिले

बरेली। रोकथाम के बावजूद मच्छरों का हमला बढ़ता जा रहा है। शनिवार को बुखार पीड़ित महिला के डेंगू पॉजिटिव मिलने की रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट हुई। वहीं, बुखार की चपेट में रहे 17 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। अफसरों ने लोगों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विश्वनाथपुरम निवासी 60 वर्षीय महिला को करीब सप्ताह भर से बुखार हो रहा था। दवाओं से हालत में सुधार न होने और संदिग्ध लक्षण मिलने पर शुक्रवार को डेंगू, मलेरिया की जांच कराई। एलाइजा जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर डेंगू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संबंधित क्षेत्र में पहुंचकर फाॅगिंग, स्प्रे, सर्वे समेत अन्य कार्रवाई की। जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि सभी जरूरी कवायद की जा चुकी है। महिला घर पर ही है और अभी हालत गंभीर जैसी स्थिति नहीं है। परिजन उपचार करा रहे हैं।दूसरी ओर, शनिवार को सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे बुखार के करीब एक हजार से ज्यादा मरीजों में से 17 मलेरिया की चपेट में मिले। जिले में अब तक डेंगू के आठ, मलेरिया के 1656 मरीज मिल चुके हैं। इसके सापेक्ष करीब 13 सौ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: मच्छरों का हमला बढ़ा, डेंगू का एक, मलेरिया के 17 मरीज मिले #MosquitoAttacksIncreased #OneDenguePatientAnd17MalariaPatientsFound #SubahSamachar